जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- इस साल पटमदा प्रखंड के किसानों ने करीब 85 प्रतिशत जमीन पर धान की खेती की है। लगातार बारिश से जहां धान की फसल लहलहा रही है, वहीं अत्यधिक बारिश से फसल शोषक नामक (धसा) एक बीमारी की चपेट में आ गई है। इस बीमारी के कारण धान के पौधे पीले पड़ने लगे हैं और सूखने लगे हैं। इससे फसलों को बचाने की चिंता किसानों को परेशान करने लगी है। इस तरह की समस्या फिलहाल पटमदा प्रखंड के जोड़सा गांव के कई किसानों के खेतों में देखने को मिल रही है। जोड़सा गांव के किसान नवीन कुंभकार, उमाशंकर कुंभकार व श्याम पद सिंह ने बताया कि इस साल अतिवृष्टि के कारण धान के साथ सब्जियों की खेती भी प्रभावित होने लगी है। यही वजह है कि अबतक क्षेत्र में सब्जियों से आमदनी नहीं हो सकी है। किसानों ने बताया कि धान में अब बाली निकलने वाली है, लेकिन उसके पहले ही शोषक बीमारी...