हाथरस, अगस्त 11 -- धान की फसल में बकानी, झण्डा रोग के लक्षण, करें बचाव धान की फसल में बकानी, झण्डा रोग के लक्षण, करें बचाव हाथरस। जिला कृषि रक्षा अधिकारी निखिल देव तिवारी द्वारा सोमवार को क्षेत्र में भ्रमण कर कीट और रोग सर्वेक्षण किया गया। कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में धान की फसल में बकानी, झण्डा व फुट रोट रोग के लक्षण कुछ जगहों पर दिखाई दिए। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार बकानी रोग बासमती धान के पौधे में जिब्रैला फुजिकोराई नामक फंगस से फैलता है। इसके लगने से जडें सड़ जाती हैं। रोग का मुख्य कारण रोगग्रस्त बीज है जो इस रोग को नये क्षेत्रों में भी फैला देता है। इस रोग के कबक मुख्य रूप से बीज और मिट्टी के माध्यम से फैलते हैं और यह रोग नर्सरी और रोपित पौंधों में होता है। इस रोग से प्रभावित धान के पौधों की वृद्धि सामान्य से अधिक हो जाती ...