गाजीपुर, सितम्बर 27 -- गाजीपुर (भांवरकोल)। करईल क्षेत्र में धान की फसल में पीलेपन की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे किसान परेशान हैं। खेतों में धान की पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं, जो फसल की बढ़वार और उत्पादन को प्रभावित कर रही हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह समस्या नाइट्रोजन, जिंक और आयरन की कमी तथा मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण हो रही है। एडीओ एजी अवनीश कुमार गुप्ता ने किसानों को सलाह दी है कि वे यूरिया, जिंक सल्फेट और फेरस सल्फेट का छिड़काव करें। साथ ही, समय पर जल निकासी और संतुलित खाद का प्रयोग आवश्यक है। समय से उपचार करने पर फसल की गुणवत्ता और उपज दोनों सुरक्षित रह सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...