बदायूं, सितम्बर 29 -- सहसवान। धान की फसल में दवा लगा रहे किसान की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह से साफ न होने पर विसरा सुरक्षति कर जांच के लिए भेजा गया है। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला सहसवान कोतवाली के सिलहरी गांव का है। यहां के रहने वाले सतेंद्र सिंह 36 वर्ष पुत्र चोब सिंह शनिवार शाम अपने खेत में धान की फसल में दवा लगा रहे थे। इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद परिजन उन्हें सहसवान सीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर ...