जमुई, नवम्बर 13 -- अलीगंज । निज संवाददाता बैमौसम बरसात ने किसानों की कमर इस कदर तोड़ दी कि अब दोबारा खेती करने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है किसान खेती छोड़ने को मजबूर है। अलीगंज प्रखण्ड के अधिकांश गावो में तैयार धान की फसल में कीड़ाखोरी होने से बड़े पैमाने पर हानि होने की आशंका है,पूर्व में सूखे की समस्या के कारण किसान काफी परेशान थे, खासकर मोटे और हाइब्रिड धान की फसलों को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे उपज में कमी और फसल की बर्बादी हो रही है। किसानों ने कृषि विभाग से कीट नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।कीड़ाखोरी की समस्याअलीगंज प्रखण्ड के कई गांवों में धान की फसल में कीटों का प्रकोप बढ़ गया है। कीट धान के पौधों को नीचे से चूसकर फसल को सूखा रहे हैं और धान की बालियां नष्ट हो रही हैं। किसानों ने बताया कि कीटों के कारण धान की फसल सूख रही ...