बेगुसराय, सितम्बर 22 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। उमस से धान की फसल पर किट व बीमारियों का प्रभाव भी बढ़ रहा है। खासकर मधुआ किट व कई स्थानों पर वैक्ट्रियल लीफ ब्लाइट रोग का प्रकोप फसलों पर देखा जा रहा है। हरे-भरे पौधों को बर्बाद होते देख किसान चितिंत हैं। धान के आगाद फसलों पर इसका प्रभाव अधिक दिख रहा है। प्रखंड के कुम्हारसो, सोनमा, मौजीहरिसिंह, कोरियामा आदि गांवों के कई खेतों में धान की फसल पर हरा फुदका किट भी देखा जा रहा है। किट पौधे को चट कर जा रहा है जिससे पौधे पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। गढ़पुरा के किसान शंकर महतो, रामबली यादव आदि ने बताया कि जल्द किटों पर प्रबंधन नहीं हुआ तो उपज प्रभावित होना तय है। कोरियामा के किसान संजय यादव ने बताया कि मधुआ किट पौधों के तना से रस चूस लेता है। बीएओ ओमप्रकाश यादव ने बताया कि खैरा रोग मिट्टी में जिंग की ...