बहराइच, जुलाई 17 -- बाबागंज। नवाबगंज इलाके में बारिश कम होने के चलते किसानों की धान की फसल पर संकट गहराने लगा है। चर्दा,जमोग,बाबाकुट्टी,अगैय्या, सोरहिया,वीरपुर, आदि इलाके में, नहरों के बंद होने, बारिश कम होने के कारण खेतों की नमी कम हो जाती है, जिससे दीमकों का प्रकोप हो रहा है। कई जगहों पर धान के पौध में दीमक लग रहे है।किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो प्रभावी तेरिया की फसल खराब हो सकती है। धान की फसल में चाहे खाद का छिड़काव करना हो चाहे कीटनाशकों का खेतों में पानी भरे रहने की आवश्यकता है। क्षेत्र के छोटे किसान इस स्थिति से बेहद चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि यदि बारिश कम हुई अथवा नहरे नहीं चलाई गई तो साधन संपन्न किसानों के सामने धान का उत्पादन लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...