औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- जिले के कई क्षेत्रों में धान की फसल इन दिनों तेजी से सूख रही है। खेतों में भूरा मधुआ कीट का प्रकोप बढ़ने से किसान परेशान हैं। फसल के नष्ट होने की आशंका से किसानों में चिंता बढ़ गई है। कुटुंबा प्रखंड के सिमरा गांव के किसान अर्जुन प्रसाद सिंह व सत्येंद्र सिंह, सूही के सुदर्शन पांडेय व रामनरेश पांडेय, चनकप के राजेश पांडेय समेत अन्य गांव के किसानों के खेत में यह प्रकोप देखा जा रहा है। सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण रॉकी रावत ने बताया कि भूरा मधुआ कीट का हमला अक्टूबर से शुरू होकर धान की कटाई तक जारी रहता है। यह कीट उन खेतों में अधिक फैलता है, जहां यूरिया का अत्यधिक उपयोग और पोटाश व फॉस्फेट का कम प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि किसान कीट नियंत्रण के लिए एसीफेट, थियोमेथोक्सम, पाइमेट्रोजीन, डाइनोटेफ्यूरॉन या इमिडाक्लोप्रि...