लातेहार, सितम्बर 30 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की तरवाडीह पंचायत निवासी एवं पुजारी उपेंद्र भारती ने सोमवार को लातेहार थाना में आवेदन देकर धान की फसल में जहरीली दवाई का छिड़कांव करने का आरोप लगाया है। आवेदन में उसने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी खेतों में लगी धान की फसलों पर किसी ने जहरीली दवाओं का छिड़काव कर दिया है। इस कारण अब तक उनके लगभग पांच खेत में लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। वहीं इसका असर पास की खड़ी फसलों पर भी देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास करीब चार एकड़ जमीन है, जिस पर वे वर्षों से विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती करते आ रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने धान की खेती की थी, जो अब तैयार अवस्था में थी। लेकिन लगातार हो रही इस तरह की हरकतों से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि खेती-बाड़ी ही उनके ...