औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- जिले में धान की फसल पककर तैयार हो गई है और कई इलाकों में कटाई का काम शुरू हो चुका है। हार्वेस्टर मशीनें लगाने के लिए किसानों को अभी भूमि के सूखने का इंतजार है। पिछले दिनों हुई बारिश से खेतों में नमी बढ़ गई, जो अभी तक पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है। किसानों का अनुमान है कि नवंबर के अंत तक हार्वेस्टिंग का काम तेज रफ्तार पकड़ लेगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस वर्ष फसल अच्छी है और उत्पादन अधिक होने की उम्मीद है। धान की अच्छी फसल को लेकर किसानों में उत्साह है। रबी फसलों के अनुदानित बीज का वितरण किया जा रहा है। इधर सहकारिता विभाग धान खरीद की तैयारी में जुट गया है। बीसीओ दीपक कुमार ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। इस वर्ष सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान क...