मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड की मझौली पंचायत के तमोलिया गांव में मंगलवार को तमोलिया गांव निवासी 59 वर्षीय किसान रामसागर राय की पुरानी बागमती नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह अपनी धान की फसल देखने के लिए नदी पार कर रहे थे। इस दौरान, वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें नदी से बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव और परिवार में मातम छा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...