सिद्धार्थ, अक्टूबर 5 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। आसमान की ओर टकटकी लगाए अन्नदाताओं की मुराद दो दिन पूर्व पूरी तो हुई लेकिन तेज हवा के साथ हुई बारिश ने कुछ किसानों की खुशी भी अपने साथ उड़ा ले गई। डुमरियागंज‌ क्षेत्र में बुधवार की रात हवा के साथ हुई बरसात से अधिकांश किसानों को तो लाभ मिला है लेकिन कुछ जगहों पर अगैती प्रजाति वाले धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। कृषि विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि धान की फसल अभी ही गिर जाने से उपज प्रभावित होने की संभावना है। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भड़रिया, भवानीगंज, बेंवा, बयारा, अगया, बहेरिया, परसपुर, कादिराबाद, सेमरी, सोनखर आदि स्थानों पर बुधवार की देर रात करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश‌ के साथ हवा का भी प्रभाव रहा। इससे कुछ किसानों के धान की फसल जमींदोज हो गई है। किसान राम अचल...