गौरीगंज, जुलाई 28 -- गौरीगंज। संवाददाता धान की फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर मारपीट किया। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने घायल के परिजनों की तहरीर पर आठ नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्जकर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामदत्त अफोइया निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शनिवार को उसकी चाची शीला पत्नी स्व. रामउजागिर खेत की तरफ जा रही थी। जहां गांव की ही रेखा पत्नी घनश्याम उनके धान की फसल को नुकसान पहुंचा रही थी। जिस पर उसकी चाची ने रेखा को ऐसा करने से मना किया और घर चली आई। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा, लोहे की राड व कुल्हाड़ी लेकर रात साढ़े सात बजे शीला के घर में घुसकर उस पर...