सिद्धार्थ, अक्टूबर 6 -- उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। खेतों में धान की फसल लहलहा रही है। कुछ जगहों पर धान फूटने की स्थिति में है। मौसम अनुकूल न होने से धान की फसल पर विभिन्न प्रकार के रोग और कीट प्रकोप देखने को मिल रहे हैं, जिससे पैदावार प्रभावित हो सकती है। धान की फसल को कीट पतंगों व रोगों से बचाव करके किसान अच्छी उपज पा सकते हैं। यह सलाह कस्बा में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि धान की फसल में झुलसा रोग के लक्षण पत्तियों पर नाव के आकार के धब्बों के रूप में दिखते हैं। इससे बचाव के लिए किसान ट्राईफ्लोक्सीस्ट्रोवीन, टेबुकोनाजोल, ट्राईसाइक्लाजोल एवं हेक्साकोनाजोल का छिड़काव करें। इसी प्रकार शीथ ब्लाइट रोग होने पर हैक्साकोनाजोल का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। वहीं जीवाणु जनित झुलसा रोग के प्रक...