शामली, जून 26 -- बुधवार को क्षेत्र में हुई तेज बारिश ने आम लोगों को जहां तेज गर्मी से खासी राहत पहुंचाई। वहीं धान की खेती करने वाले किसानों के लिए बारिश राहत बनकर बरसी है। इसके चलते किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। किसानों की खुशी स्वभाविक भी है, क्योंकि धान की फसल को पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। ऐसे में किसानों का मानना है कि धान की फसल के लिए बारिश भी जरूरी होती है। बारिश से धान की फसल को फायदा पहुंचा है और किसानों को फसल की अच्छी निकासी की उम्मीद है। किसानों को गर्मी और बिना बरसात के जहां अपनी धान की फसल के लिए पानी की समस्या आए दिन हो रही थी। वही बारिश में किसानों को काफी लाभ हुआ है। बरसात से किसानों के अन्य फसलों को भी फायदा पहुंचेगा। किसान दिनेश, जितेंद्र चौधरी, रामस्वरूप, सतपाल, नरेश कुमार सतबीर चौधरी आदि की मानें तो खेतों...