सीवान, सितम्बर 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला और कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई है। बुधवार से रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। यह बारिश न केवल आम लोगों को गर्मी और उमस से राहत देने वाली रही। बल्कि किसानों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। धान की खेती के लिए यह बारिश अत्यंत आवश्यक मानी जा रही थी। बीते कुछ सप्ताहों से क्षेत्र में बारिश की कमी से किसान चिंतित थे और खेतों में नमी की कमी के कारण धान की रोपनी और वृद्धि पर असर पड़ रहा था। ऐसे में बुधवार की बारिश ने किसानों को राहत की सांस दी है। स्थानीय किसान राम प्रकाश सिंह, राजकिशोर प्रसाद, रानी देवी ने बताया कि पिछले दो हफ्ते से खेतों में दरारें पड़ने लगी थीं। यह बारिश समय पर हुई है, इससे धान की फसल...