संभल, जून 26 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मझोला फतेहपुर में मंगलवार देर रात धान की फसल के ठेके को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। लाठी-डंडों से हुए हमले में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित राजेन्द्र पुत्र बाबूराम ने थाना धनारी में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही चंद्रपाल पुत्र बाबूराम, सतीश, प्रवीण और शकुंतला के साथ धान की फसल के ठेके को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी के दौरान आरोपितों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, और विरोध करने पर लाठी-डंडों से लैस होकर घर पर हमला कर दिया। इस हमले में राजेन्द्र, उनकी पत्नी सरिता, बेटा नीरज और बेटी अनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। अनीता के सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपच...