अमरोहा, सितम्बर 27 -- हसनपुर, संवाददाता। धान की फसल की कटाई कर रहे किसान को सांप ने डस लिया। हालत नाजुक होने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां एंटी स्नेक वेनम देने के बाद हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रहरा थाना क्षेत्र के गांव बुरावली निवासी भोजराज पुत्र जयराम गुरुवार शाम अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रहा था। इसी दौरान फसल में छिपे सांप ने उसके पैर में डस लिया। भोजराज ने सांप को देखा तो उसकी चीख निकल गई। भोजराज की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे आनन-फानन रहरा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां एंटी स्नेक वेनम दी गई। इसके बाद भोजराज की हालत में सुधार बताया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा.शशांक चौधरी का कहना है कि सांप काटने के बाद समय पर उपचार मिलने से पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उपचार में देरी होने के साथ जीवन का ...