हाथरस, अक्टूबर 13 -- धान की फसल काटते वक्त किशोरी को सांप ने डसा -(A) धान की फसल काटते वक्त किशोरी को सांप ने डसा - कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव भोजगढ़ी में धान की फसल काटते वक्त हुआ हादसा - सांप के काटने के बाद परिवार के लोग किशोरी को उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल, सांप को भी बोतल में बंद कर ले आए अस्पताल हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव भोजगढ़ी में धान की फसल काटते वक्त किशोरी को सांप ने डस लिया। जिसके बाद परिवार के लोग किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर परिजन सांप को भी एक बोतल में बंद करके ले आए। सासनी क्षेत्र के गांव भोजगढी निवासी 17 वर्षीय महक पुत्री रिजाक गांव तिलोठी के पास धान के खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान एक सांप ने उसके पैर में डंस लिया। सांप को अपने पैर से लिपटा देखकर महक ने चीख निकल गई और व...