सीवान, नवम्बर 19 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बारिश से क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई है। जहां आज भी खेतों में धान की खड़ी फसल को काटने में परेशानी हो रही है। वहीं किसान किसी तरह फसल को कीचड़ में जाकर काटने को मजबूर हैं। ताकि कुछ अनाज बचाया जा सके। हसनपुरा के किसानों ने बताया कि चार महीने की मेहनत एक झटके में बर्बाद हो गई। जो फसल तैयार थी, वह पानी में गिरकर सड़ने लगी है। अब जितना बचेगा, वही घर का गुजारा बनेगा। वहीं मनोज यादव का कहना है कि धान कटाई में देरी और खेतों में जलजमाव के कारण अब रबी की बुआई भी मुश्किल दिख रही है। जमीन सूखे बिना जुताई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के आगे बेबस हैं, पर उम्मीद नहीं छोड़ी है। कीचड़ में ही धान की फसल काट रहे हैं। कृषि समन्वयक बृज बैरिस्टर सिंह, ...