शाहजहांपुर, मई 1 -- बंडा,संवाददाता। अधेड़ का शव शारदा नहर में उतराता दिखाई देने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के भेजा है। शारदा नहर की पटरी पर बुधवार दोपहर बाद भाभी पुल के पास एक अधेड़ का शव शारदा नहर में उतराता दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला तथा पहचान कराने के लिए जानकारी की। कुछ देर में अधेड़ व्यक्ति शिनाख्त जिला पीलीभीत के थाना घुंघचाई के गांव दिलावरपुर निवासी करीब 55 वर्षीय नन्हे लाल के रूप से हुई है। शव करीब चार-पांच दिन पुराना लग रहा था, मृतक के पुत्र रामवीर का आरोप है कि, उसके पिता 25 अप्रैल को एक सरदार के यहां साठा धान की पौध लाने के लिए निकले थे, तब से वह लापता थे। उसन...