रुद्रपुर, जून 18 -- खटीमा। खटीमा के जादोपुर में खेत में धान की पौध लगा रहे मजदूर पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे मजदूर की मौत हो गई। बुधवार को कई मजदूर सुबह 5 बजे गुरुद्वारे के प्रधान जसवंत सिंह के खेत में पौध लगा रहे थी कि तभी गुलदार ने मजदूर पर हमला कर दिया और मजदूर जितेंद्र सिंह पुत्र विश्राम सिंह ग्राम खनका तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत को खेत से खींच कर नदी की ओर ले गया खेत में पौध लगा रहे अन्य मजदूरो के शोर मचाने पर सभी लोग ग्रामीणों के साथ गुलदार के पीछे भागे जिससे गुलदार मजदूर को छोड़ कर भाग गया। खेत मालिक जसवंत सिंह घायल जितेंद्र को अपनी कार से उप चिकित्सालय लेकर आए और सूचना खटीमा रेंजर जीवन चन्द्र उप्रेती को दी। उप चिकित्सालय में डॉक्टरों ने जितेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पहुंचे रेंजर उप्रेती ने लोगो से घटना की जा...