आगरा, जुलाई 5 -- बारिश के मौसम में सांप की बामियों में पानी भर जाने के कारण बामियों से निकलकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। जिले में प्रतिदिन सर्पदंश की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को सर्पदंश के पांच मरीजों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सदर कोतवाली के गांव नगला झाबर निवासी हेम सिंह (50) सुबह आठ बजे उनके घर के बाहर साड़ आ गया था। उसे भगाने के लिए निकले तो तभी उनका पैर सांप पर पड़ गया। सांप ने उन्हें डस लिया। इसके अलावा सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला खंजी निवासी बॉबी (19) अपने 10 वर्षीय भतीजे निकिल के साथ खेत में धान की पौध लगा रहे थे। तभी सर्प ने पहले तो बॉबी के दाएं पैर व उनके भतीजे बाएं पैर में डस लिया। इससे उनकी हालत बिगड़। थाना पटियाली के गांव राजपुर मौठान में अमरपाल को भी सा...