हाथरस, जुलाई 12 -- धान की पौध लगाते वक्त मजदूर को सांप ने डसा - कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सुजान में हुआ हादसा - युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती हाथरस। जंक्शन के गांव सुजान में धान की पौध लगाते वक्त युवक को सांप ने डस लिया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सुजान निवासी नदीम पुत्र जाहिद गांव में ही धान की पौध लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान खेत में निकले सांप ने नदीप को डस लिया। इस बात की जानकारी होने पर मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। युवक को उसके परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद युवक को स्वास्थ्य लाभ हुआ और फिर परिजन उसे अपने साथ घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...