फतेहपुर, मई 18 -- फतेहपुर। मोरंग व्यवसाईयों की मनमानी का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल ओवरलोड वाहनों का संचालन कराए जाने के लिए माइनर व रजबहे में ढ़ोले डाल दिए हैं। जिससे पानी का फ्लो कम होने के कारण किसानों को धान की पौध तैयार करने में खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। कूड़ा आदि फंसने के कारण इलाकाई लोगो को खासी परेशानियां हो रही हैं। मोरंग व्यवसाईयों द्वारा जर्जर पुल से ओवरलोड वाहनों का संचालन प्रभावित होता देख उसमें ढ़ोले डलवा दिए गए। इसके बावजूद उनके द्वारा की जाने वाली मनमानी पर जिम्मेंदारो द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। किसानों का कहना है कि वर्तमान में धान की पौध तैयार की जानी है। लेकिन रजबहा व माइनर में ढ़ोले पड़े होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा। जिससे खेत में पानी भरने के बाद उसकी जुताई, लेव आदि न ह...