गंगापार, नवम्बर 28 -- इस वर्ष जहां बारिश अच्छी होने के कारण धान की फसल तो अच्छी रही लेकिन सैनिक कीट लगने से पैदावार उत्पादन में 25 प्रतिशत की कमी आई है। कोटर गांव के किसान लल्लू प्रसाद त्रिपाठी, बब्बू तिवारी, चंद्रोदया अशोक कुमार, विष्णु तिवारी और लोहरा के अशर्फी लाल ने बताया कि बासमती धान की कीमतों में गिरावट और फसल उत्पादन में कमी के कारण बहुत परेशान है। बासमती धान की खेती करने वाले किसानों को इस साल न तो उचित कीमत मिल रही है और न ही पैदावार उम्मीद के मुताबिक रही है। किसान किसानों ने बताया कि इस बार बासमती धान अधिक बारिश के कारण और गंगा कावेरी, सोना चूर व सोनम में सैनिक कीट लगने से धान की पैदावार में 20 से 25 प्रतिशत की कमी आई है। एक बीघा में 16 से 27 क्विंटल के सापेक्ष आठ से दस क्विंटल धान का उत्पादन हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले साल...