गोंडा, नवम्बर 7 -- गोण्डा, संवाददाता। सदर तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम सोनबरसा में डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में धान की पैदावार का आकलन करने के उद्देश्य से चार किसानों के खेतों में क्रॉप कटिंग प्रयोग कराया गया। इस अवसर पर डीएम ने स्वयं मौके पर पहुंचकर धान की कटाई कर उपज का परीक्षण कराया। क्रॉप कटिंग के दौरान कृषक परशुराम के खेत के 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 18.700 किलोग्राम, कृषक संतोष कुमार के खेत के 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 15.000 किलोग्राम, कृषक हरीलाल के खेत में 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 21.500 किलोग्राम और श्यामू के खेत में 19.300 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी क्रॉप कटिंग प्रयोग पारदर्शी ढंग से कराए जाएं, ताकि जिले में धान की औसत उपज का सटीक आकलन किया जा सके। उन्होंने ...