रांची, फरवरी 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने धान अधिप्राप्ति योजना पर भी विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस वर्ष पर्याप्त खेती हुई है, तो किसानों से धान की खरीदारी भी 100 प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उनके उत्पादों की उचित कीमत मिले। विभागीय मंत्री सोमवार को नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में विभाग अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। बैठक में विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, सभी जिलों से आए जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित रहे। पीडीएस दुकानों में लागू करें 4जी तकनीक मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों में संचालित पॉश मशीनों के तकनीकी ...