आगरा, नवम्बर 9 -- पटियाली के गांव श्री नगला में स्थित राजकीय प्रक्षेत्र में कृषि अधिकारियों ने धान की पराली को खेत में ही नष्ट कर उसका खाद बनाया। उसके बाद किसानों को बीज वितरित करने के लिए सुपर सीडर से मसूर की लाइन से बुबाई भी की है। कृषि अधिकारियों ने खेतों में धान की पराली नहीं जलाने व पराली से खाद बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी किसानों को जागरूक किया है। जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने कहा कि राजकीय प्रक्षेत्र श्री नगला में सुपर सीडर से मसूर की बुबाई की गई है। इस फसल से होने वाले बीज को किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। किसानों को पराली से खाद बनाने के तरीके भी बताए हैं। पराली को खेत में सड़ाकर खाद बनाने से खेत की उत्पादकता बढ़ती है और प्रदूषण भी नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सुपर सीडर से पराली प्रबंधन फसल की बुबाई करने का एक आ...