बरेली, जुलाई 17 -- किसान एकता संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को दिया। ज्ञापन देने से पहले किसान सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुए। किसान नेता डॉ. रवि नागर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने ज्ञापन के माध्यम से 300 बेड अस्पताल में उत्तम नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने की मांग की। किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष पं. राजेश शर्मा ने प्रशासन को चेताया कि धान में लगाने के लिए खाद्य की आवश्यकता है। किसी भी कीमत पर खाद की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में श्यामपाल गुर्जर, डॉ. अंशु भारती, खेतल सिंह गुर्जर, सरदार गुरमीत सिंह, गिरीश गोस्वामी, दीपक पांडे, संजय पाठक, प्रेमपाल गंगवार, नितेश यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...