बस्ती, अगस्त 11 -- सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के हसनापुर गांव में धान की निराई करते समय एक महिला को सर्प ने डस लिया। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी सल्टौआ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाक्षेत्र के हसनापुर गांव निवासिनी सविता (60)रविवार शाम छह बजे खेत में धान की निराई कर रही थी। निराई करते समय मेड़ के पास दाए हाथ में सांप ने डस लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...