बदायूं, अगस्त 3 -- खेत में धान की फसल की निराई कर रहे बुजुर्ग किसान और उसके बेटों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। मामला थाना क्षेत्र के गांव सरौरा नगला का है, जहां के रहने वाले महिपाल सिंह अपने बेटे देवेंद्र व धनवीर के साथ खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही राम निवास, ओमवीर और राम बहादुर लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली का विरोध करने पर तीनों हमलावरों ने पिता-पुत्रों पर हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे, तब जाकर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। महिपाल सिंह ने थाने पहुंचकर तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...