बस्ती, अगस्त 31 -- साऊंघाट। पुलिस चौकी क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान बसंत शनिवार की सुबह धान के खेत की निराई करने गये थे। खेत में बसंत के पैर में किसी सर्प ने काट लिया। बसंत खेत में ही बेहोश पड़े रहें। बाद में गांव के लोगों ने देखा तो शोर मचाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजवंत यादव ने तत्काल 108 व स्थानीय पुलिस चौकी खझौला को सूचना दी। उन्हें जिला अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि जहरीले सांप के काटने से मौत हुई है। इस बाबत चौकी प्रभारी खझौला अजय पाण्डेय ने बताया कि बुजुर्ग के शव को मर्चरी में रखवा दिया गया हैं। पीएम रिपोर्ट आने के वाद व प्रार्थना-पत्र के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...