मिर्जापुर, जून 20 -- इमलियाचट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। किसान कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री की अध्यक्षता में क्षैत्र के अतरौली डाकबंगला पर हुई। बैठक में बरसात न होने की दशा में धान की नर्सरी डालने के लिए 25 जून से जरगो मेन कैनाल को खोलने का निर्णय लिया गया। किसान कल्याण समिति के महामंत्री हरिशंकर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 20 जून को बांध का जलस्तर 289:00 फुट था जबकि इस वर्ष 298:01 फुट जल स्तर है। जो विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बाध में 9:01 फिट पानी अधिक है। खरीफ में धान की अच्छी पैदावार के लिए नहरों की रख-रखाव और नहर संचालन से पूर्व कमाण्ड के विभिन्न नहरों के टुट-फूट को चिन्हित कर सिंचाई विभाग से दुरूस्त कराने की मांग की गई। धान की नर्सरी डालने के लिए 25 जून और रोपाई हेतु 15 जुलाई से कमाण्ड की स...