अलीगढ़, जून 5 -- फोटो.. फार्मर रजिस्ट्री पर दिया जोर, नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत बुधवार को विकास खंड धनीपुर के 9 गांव गड़राना, कमालपुर, सिहौर, चांदगढ़ी, उकावली, ताजपुर, रहसूपुर, दाउदपुर, एवं भटौला में किया गोष्ठी का आयोजन किया। कृषि अधिकारियों ने किसानों को संबोधित किया। उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया कि किसान धान की नर्सरी जून के प्रथम पखवाड़े तक जबकि सुगन्धित प्रजातियों की नर्सरी जून के तीसरे सप्ताह में डालने साथ ही मक्का, ज्वार की बुवाई जून के अंतिम सप्ताह तक पूरा करें। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के साथ ही विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। गोष्ठी में डॉ. हरेन्द्र मिश्र संयुक्त कृषि निदेशक, यशराज सिंह उप कृषि निदेशक, धीरेन्द्र चौधरी जिला क...