बस्ती, जुलाई 3 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के भौवापार निवासी एक बुजुर्ग को किसी विषैले जंतु ने काट लिया। बताया जा रहा है कि रामकेवल (68) खेत में रोपाई के लिए धान की नर्सरी से पौध उखाड़ रहे थे। इसी दौरान किसी विषैले जंतु ने काट लिया। परिजन बनहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले गये। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...