प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जनपद में धान की नर्सरी लगाने के साथ ही कुछ दिनों में रोपाई शुरू हो जाएगी। धान की नर्सरी लगाने के समय भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी की आवश्यकता पड़ती है जबकि रोपाई के समय भी डीएपी की आवश्यकता होगी। सहकारिता विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि पर्याप्त मात्रा में 173 समितियों पर खाद है। सहकारिता विभाग के अफसर का दावा है वर्तमान में 173 समिति पर 1000 मीट्रिक टन खाद डंप है। जबकि बीते वर्ष धान की नर्सरी लगाने के साथ ही रोपाई के समय ही करीब 8000 मीट्रिक टन डीएपी की खपत हुई थी। सदर, कुंडा ,पट्टी, लालगंज रानीगंज तहसीलों के आसपास कृषि विभाग के अनुसार लगभग एक लाख 33 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की फसल की रोपाई कराई जाएगी। वर्तमान में हल्की बारिश के बाद अब 25 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की नर्स...