पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पूरनपुर, संवाददाता। मंडी समिति में धान की तौल न होने से परेशान महिला ने नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि 15 दिन से तौल नहीं हो रही। जल्द तौल न होने पर आत्मघाती कदम उठाने की बातकर नाराजगी जताई। धान की खरीद से जुड़ा महिला की नाराजगी वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। शनिवार को वायरल वीडियो के मुताबिक प्रसादपुर की महिला रोते हुए धान न तौले जाने से परेशान दिखी। वीडियो में बताया कि वह करीब 15 दिनों से रोजाना ही गांव से मंडी आ रही है। रोज घर से दो सौ रुपये खर्च कर मंडी आती है। मंडी में प्रथम सहकारी जूट एवं कृषि संघ के सेंटर प्रभारी बारदाना न होने और अन्य समस्या बताकर तौल नहीं कर रहे। महिला का आरोप है कि अन्य लोगों का धान लिया जा रहा। महिला ने कहा कि यदि शनिवार की शाम तक धान नहीं तौला गया तो वह यहीं पर जान दे देंगी। बताया जा रहा है क...