कानपुर, नवम्बर 28 -- झींझक, संवाददाता। धान क्रय केन्द्र पर अब भी सैकड़ों किसान अपनी बिक्री के लिये चक्कर लगा रहे हैं, जबकि एसएमआई सभी को क्रम से धान तुलने की बात कर रहे हैं। धान की तौल की गति धीमी होने के कारण किसानों को रुककर केन्द्रों पर ही अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ रहा है। कृषि उत्पादन मण्डी समिति झींझक परिसर में सरकारी धान क्रय केन्द्र है। यहां पर अभी तक किसानों ने 65 कुंतल धान की तौल हो चुकी है। जबकि अभी भी सैकड़ों किसान अपनी धान की तौल कराने का इंतजार है। शुक्रवार को राधा देवी, जयप्रकाश, राणा प्रताप रामपुर निवासी की 45 कुन्तल, रमाकांत पाल, रामविलास व शिवलाल की 200 कुंतल धान की तौल हो रही थी। इसके बाद और किसानों की तौल शुरू होगी। कुछ किसानों के ट्रैक्टर धान लदे खड़े हुए थे। यहां किसानों को अपना नंबर आने में इंतजार करना पड़ रहा है। ...