बरेली, जनवरी 17 -- नवाबगंज। क्रय केंद्रों पर धान की तौल कराने के बाद बायोमैट्रिक ने होने की वजह से किसानों का भुगतान अटक गया है, इससे गुस्साए किसानों ने उप कृषि मंडी स्थल पर प्रदर्शन किया। धान खरीद के लिए जिला प्रशासन ने नवाबगंज उपमंडी स्थल पर 16 क्रय केंद्र खोले थे। इन पर किसानों को टोकन जारी कर धान तौला गया था, लेकिन तीन जनवरी को अचानक बायोमैट्रिक प्रक्रिया बंद कर दी गई, इससे धान की तौला करा चुके दर्जनों किसानों के अंगूठे पॉस मशीन पर नहीं लग सके। बायोमैट्रिक न होने से उनका भुगतान अटक गया, इससे गुस्साए किसानों ने शुक्रवार को उपमंडी स्थल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान रामकिशोर, ललित कुमार, देवदत्त, जानकी प्रसाद, संतराम, रामचंद्र, मायादेवी, चौधरी शिशुपाल सिंह आदि थे। क्षेत्रीय विप्णन अधिकारी अरविंद कुमार राठी ने बताया कि धान खरीद का लक्ष्य पूर...