मुंगेर, दिसम्बर 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के खैरा गांव में अमन कुमार के धान की फसल टाल में आग लगाने मामले में हवेली खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पीड़ित खैरा गांव निवासी अरविंद कुमार का पुत्र अमन कुमार ने हवेली खड़गपुर थाना में दिए आवेदन में बताया कि 4 दिसंबर को मेरे खेत में रखा धान की टाल में दो अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाया और भाग निकला। जिसे ग्रामीणों ने पीछे से देखा था जिससे दोनों की पहचान नहीं हो सकी। पीड़ित ने बताया कि पूर्व से खेत तक पहुंचने वाले रास्ते में अतिक्रमण की वजह से अग्निशमन वाहन को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। मेरे खेत में धान की टाल में लगभग 10 बीघा का धान रखा हुआ था। जिसमें 4 बीघा में लगा धान की फसल जलकर राख हो गया। पीड़ित ने अज्ञात पर...