औरैया, नवम्बर 15 -- अजीतमल, संवाददाता। ग्राम रोशनपुर के किसान राजकुमार को पराली जलाने के आरोप में तहसीलदार कार्यालय से नोटिस भेजा गया है। नोटिस में उन पर पराली जलाने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। राजकुमार का कहना है कि जिस गाटा संख्या पर नोटिस भेजा गया है, उसमें वह खतेदार ही नहीं हैं और दूसरे गाटा पर अभी धान की फसल खड़ी है, तो पराली जलाने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह परेशान करने की नीयत से नोटिस भेजा गया है। मामले की जानकारी जिलाधिकारी को होने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को जांच कर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...