महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में लगातार कई दिनों की बेमौसम बारिश से धान की फसल को काफी क्षति पहुंची है। किसानों के नुकसान को देखते हुए एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को फसलों का सर्वे कराने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन द्वारा राज्य आपदा मोचक निधि के माध्यम से धान की खेती में 33 प्रतिशत नुकसान मिलने पर क्षतिपूर्ति दिलाने की कार्ययोजना बनाई गई है। जिले में लगतार पांच दिनों की बेमौसम बारिश से किसानों को जोर का झटका लगा है। खेतों में धान की फसल पककर तैयार हो गई थी। लेकिन मुख्य मौके पर बेमौसम बारिश से तमाम किसानों की धान की फसल गिरकर नष्ट हो गई है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने आपदा राहत प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को क्ष...