गोड्डा, नवम्बर 4 -- पोडै़याहाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कस्तूरी गांव में धान की खलीहान जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने सरकारी जमीन में धान का खलीहान बनाया था। प्रथम पक्ष के लोग धान रख रहा था द्वितीय पक्ष के लोग घातक हथियार लाठी डंडा रड़ लेकर आया और रखा हुआ धन को तीतर वितर कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी डंडा रड़ चलना शुरू हुआ और देखते ही देखते खुनी संघर्ष में बदल गया और दोनों पक्ष के लोग लहूलुहान हो गए । घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर मामला दर्ज कराया है। प्रथम पक्ष के मंजन कुमार यादव ने गांव के ही परमेश्वर यादव, रामनाथ यादव,जयनाथ यादव,दीप नारायण यादव,दुर्गा या...