कुशीनगर, नवम्बर 18 -- कुशीनगर। जनपद में पिछले एक नवंबर से 72 केंद्रों में 62 केंद्रों पर धान खरीद चल रही है। पिछले माह हुई बारिश के कारण जिले में धान की खरीद रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। केंद्रों पर क्रेता-विक्रेता की आंखों की रेटिना स्कैन कराई जा रही है। नई तकनीक से धान खरीद में होने वाली गड़बड़ी पर अंकुश लगाया जा सकेगा। पिछले 17 दिन में जिले में लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 1.18 फीसदी धान खरीद हो सकी है। जिम्मेदार धान की खरीदारी को तेज करने के लिए पूरे मनोयोग से जुटे हैं। धान खरीद के लिए जिले में खाद्य विभाग के 24, भारतीय खाद्य निगम का एक, पीसीएफ के 27 और पीसीयू के 20 सहित कुल 72 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। अवकाश के दिनों को छोड़कर बाकी सभी दिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक क्रय केंद्रों पर धान खरीद चल रही है। धान खरीद की पिछले एक नवंबर से शुरू हो...