बाराबंकी, नवम्बर 13 -- बाराबंकी। खाद्य व रसद विभाग के विशेष सचिव अभिषेक गोयल ने गुरुवार को नगर के डीआरडीए सभागार में अयोध्या मंडल के जिलों के धान खरीद से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें धान बेचने के पंजीकरण, सत्यापन, खरीद, लक्ष्य, दिक्कतों पर बिंदुवार समीक्षा की। बैठक दौरान बाराबंकी के डिप्टी आरएमओ राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जिले में अब तक 5786 एमटी की धान खरीद हो चुकी है। ई पॉश मशीनों में लगाए गए आईस्कैनर पुराने होने के कारण कार्य नहीं कर रहे हैं। इससे धान की खरीद पर असर संभावित है। इसके लिए उन्होंने आईस्कैनर की व्यवस्था ठीक होने तक बायोमैट्रिक खरीद की मांग की। विशेष सचिव ने बैठक से ही संबंधित संस्था से बात की और कहा कि तत्काल वह आईस्कैनर की व्यवस्था ठीक करें। अन्य उसके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी। बाराबंकी में अब तक कर...