फतेहपुर, जनवरी 20 -- फतेहपुर, संवाददाता धान की खरीद न होने पर किसानों ने जमकर नाराजगी जाहिर की कहा गया कि धान खरीद का मानक 300 रुपये से बढ़कर 500 रुपये किया जाए चेतावनी दी गई कि यदि धान की खरीद किसानों से नहीं की गईतो किसान चुप बैठने वाला नहीं है अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर देगा बिन्दकी कस्बे के मंडी समिति परिसर में किसान नेता अंगद सिंह ने किसानों के साथ मिलकर जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसानों का धान खरीद नहीं जा रहा जिससे किसान परेशान है। उन्होंने कहा धान खरीद का मानक 3 कुंतल है जो पर्याप्त नहीं है इसलिए खरीद का मानक बढ़कर 500 कुंतल किया जाए जिससे सभी किसानों का ध्यान खरीदा जा सके इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि मानक बढ़ाकर किसानों का धान खरीद नहीं गया तो हम सभी किसान अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे। और जब तक मानक बढ़ाकर किसानों का ...