फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- पलवल। अनाज मंडी में धान की खरीद और भुगतान न होने से नाराज किसानों ने शनिवार को मार्केट कमेटी पलवल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर 28 अक्तूबर तक खरीद और भुगतान नहीं हुआ तो 29 से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा पलवल के बैनर तले किया गया, जिसकी अध्यक्षता किसान कुंज बिहारी नम्बरदार मांदकौल ने की, जबकि संचालन किसान सभा के जिला प्रधान रूप राम तेवतिया ने किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने मार्केट कमेटी सचिव को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि मंडी में पड़ी फसलों की तुरंत खरीद कर किसानों का बकाया भुगतान किया जाए। किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, धर्मचंद घुघेरा, ताराचंद प्रधान, सोहनपाल चौहान, समयराम कुंडू और राहुल कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 22 सितंबर से धान ...