आरा, जनवरी 13 -- -सियाडीह पैक्स में खरीदारी बंद होने से किसान आक्रोशित -तीन घंटे तक आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर आवागमन रहा ठप -सड़क जाम के तीन घंटे बाद पहुंचीं भोजपुर डीसीओ और हुई वार्ता चरपोखरी, एक संवाददाता। जिले के चरपोखरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने मंगलवार की दोपहर व्यापार मंडल चरपोखरी और सियाडीह पैक्स साख समिति के किसानों और जनप्रतिनिधियों की ओर से धान की खरीदारी बंद होने को लेकर आरा-सासाराम स्टेट हाईवे जाम कर रोषपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि सियाडीह पैक्स की खरीदारी के लक्ष्य में भारी कटौती कर 1600 क्विंटल कर दिया गया है। वहीं व्यापार मंडल चरपोखरी में धान की खरीदारी नहीं की जा रही है। इससे किसानों को अपनी फसल को व्यपारियों को औने-पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्...