हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- महुआ। सरकारी स्तर पर किसानों से धान की खरीदारी करने की मांग एसयूसीआई ने की है। उन्होंने शुक्रवार को पदाधिकारी को पत्र सौंप कर इस पर विशेष ध्यान देते हुए धान क्रय केंद्र खोलने और किसानों को सुविधा देने को कहा हैं। एसयूसीआई के ललित कुमार घोष, इंद्रदेव राय,अनिल कुमार राय,चंद्रभूषण कुमार सहित विभिन्न कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र देकर किसानों की समस्याओं को रखा है। उन्होंने लिखा है कि सरकारी स्तर पर कहीं भी धान की खरीदारी नहीं किए जाने से किसान बिचौलिए के हाथों अपनी उपज को औने पौने भाव में बेच रहे हैं। जिससे उन्हें खेती में लगी कीमत भी नहीं निकल रही है। कार्यकर्ताओं द्वारा यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर अविलंब धान की खरीदारी किसानों से नहीं की जाती है तो वे लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। मालू...